highlightNational

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता कोरोना पॉजिटिव

ARVIND KEJRIWAL WIFE CORONA POSITIVE

दिल्ली में कोरोना विकराल रुप ले चुका है जिसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 26 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान किया है। वहीं इस बीच बड़ी खबर है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. जी हां बता दें कि सीएम की पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी खुद को क्वारटीन कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक सुनीता केजरीवाल ने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है. बता दें कि पिछले साल अरविंद केजरीवाल ने लक्षण सामने आऩे के बाद कोरोना का टेस्ट करवाया था. हालांकि तब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. वहीं पत्नी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को भी आईसोलेट कर लिया है और उनका सैंपल जांच के लिए लिया गया है।

Back to top button