Dehradunhighlight

उत्तराखंड कोरोना ब्रेकिंग : 2 जिलों को छोड़ सभी में Corona के नए मामले, आज इतने केस

देहरादून: कोरोना किस तरह से फिर से अपने पैर पसार रहा है, आज की कोरोना रिपोर्ट से आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है। पिछले लंबे समय से कोरोना का कहर पांच से 6 जिलों तक ही सिमटा हुआ था। लेकिन, आज 13 में से 11 जिलों में कोरोना के नए मामले आए हैं।

aiims rishikesh aiims rishikesh

राज्य में आज कोरोना के 186 नए मामले आए हैं। कोरोना का कुल आंकड़ा 99258 पहुंच गया है। जबकि 94916 मरीज ठीकर हो चुके हैं। आज एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई। मौत का आंकड़ा राज्य में 1708 पहुंच गया है। एक्टिव केस फिर से एक हजार के पार यानी 1162 पहुंच गया है। 13028 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।

Back to top button