Dehradunhighlight

उत्तराखंड : एक दिन पहले बनी, अगले ही दिन उखड़ गई सड़क, क्या CM लेंगे एक्शन ?

Breaking uttarakhand news

देहरादून: पिछले दिनों सोशल मीडिया में दुगड्डा का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद सीएम तीरथ सिंह रावत ने एई और जेई को निलंबित कर दिया था। ऐसा ही एक मामला राजधानी देहरादून में सामने आया है। यहां आरकेडिया क्षेत्र में बन रही बनियावाला-सेवली की सड़क एक दिन पहले बनी और अगले ही दिन उखड़ गई। इतना ही नहीं, कुछ जगहों पर पेंटिंग के में दरारें भी पड़ गई।

स्थिति यह थी इस सड़क पल गातार पानी लीकेज हो रहा था। उसे ठीक कराने के बजाय लोनिवि के अधिकारियों ने सड़क बना दी। इससे शाम को बनी सड़क अगली सुबह ही खड़ने लगी। बिछाई गई तारकोल भी हाथ से ही उखड़ रही है। ऐसे में सड़क निर्माण की गुणवत्ता के साथ-साथ लोनिवि की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है। बनियावाला-सेवली रोड पर पेयजल निगम की ओर से नई पेयजल लाइन बिछाने के लिए सड़क खोदी थी।

लाइन बिछाने के बाद पेयजल निगम ने इसे लोनिवि के सुपुर्द कर दिया। सड़क पर कई जगह लीकेज हैं, लेकिन लोनिवि ने लीकेज को नजरअंदाज कर सड़क का डामरीकरण शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन ठेकेदार और लोनिवि के अधिकारियों ने इस विरोध को नजररअंदाज कर डामरीकरण कर दिया।

Back to top button