Dehradunhighlight

उत्तराखंड: कुंभ में मिलेगा शुद्ध पानी, बिना बिजली के चलता है वाटर ATM

Bhabha Atomic Research Center

हरिद्वार: मेलाधिकारी दीपक रावत ने शुक्रवार को भाभा एटोमिक रिसर्च सेण्टर, परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार की ओर से मेला नियंत्रण भवन(सीसीआर) के निकट स्थापित वाॅटर एटीएम का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर दीपक रावत ने कहा कि ये वाॅटर प्यूरी फायर हमें भाभा एटोमिक रिसर्च सेण्टर से प्राप्त हुयेे हैं। इस वाॅटर एटीएम में पानी बिल्कुल भी बर्बाद नहीं होता है तथा यह बिना बिजली के चलता है।

इसका पानी मिनरल्सयुक्त स्वच्छ एवं शुद्ध है। इसमें पानी के सभी गुण बरकरार रहते हैं। यह वाॅटर एटीएम एक घण्टे में 500 ली पानी देता है। मेलाधिकारी ने बताया कि ऐसे ही 11 वाॅटर एटीएम मेला क्षेत्र में स्थापित किये गये हैं, जिनसे श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। उन्होंने यह भी बताया कि ये सौगात हरिद्वार को हमेशा के लिये मिल रही है, जोे बाद में नगर निगम हरिद्वार को सौंप दिये जायेेंगे।

इसके अलावा भाभा एटोमिक रिसर्च सेण्टर हमें सोलर ड्रायर, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि भी उपलब्ध करायेगा। इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, उप मेलाधिकारी दयानन्द सरस्वती, भाभा एटोमिक रिसर्च सेण्टर के वैज्ञानिक अरूण कुमार तिवारी, तकनीकी रिप्रजेंटेटिव इशरार त्यागी तथा सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद थे।

Back to top button