highlightNainital

उत्तराखंड : नौकरी की तलाश में आए दोस्त को घर पर दी पनाह औऱ भगा ले गया उसी की पत्नी

Women abscond with lover

हल्द्वानी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जी हां बता दें कि हल्द्वानी में एक दोस्त के यहां एक दोस्त आया। वो दोस्त किच्छा से हल्द्वानी नौकरी की तलाश में आया था और दोस्त के घर रुका था। दोस्त ने उसे घर पर पनाह दी। लेकिन उसे क्या पता था कि उसी का दोस्त उसके साथ दगा करेगा और उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा।

जी हां बता दें कि मामला हल्द्वानी का है जहां किच्छा निवासी युवक हल्द्वानी में नौकरी की तलाश में आया और अपने दोस्त के घर पर रुका। एक दिन युवक किसी काम से घर से बाहर गया तो देखा कि दोस्त और उसकी पत्नी गायब थी। साथ ही घर से नगदी और सोना भी गायब था। इसके बाद युवक हल्द्वानी कोतवाली पहुंचा। युवक ने पुलिस को कहा कि उसका किच्छा निवासी उसका दोस्त रवि नौकरी की तलाश में मंगलवार को हल्द्वानी आया था। वह उसके घर पर ही रुक गया। बुधवार को जब वह किसी काम से बाहर गया तो उसने मोबाइल में नाम बदलकर अभिषेक नाम बताते हुए पत्नी को तलाक देने को कहा। वह घर आया तो उसकी पत्नी और दोस्त दोनों गायब मिले। पीड़ित युवक ने बताया कि पत्नी 6 तोला सोना और एक लाख रुपये की नगदी भी ले गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दोनों की तलाश पुलिस कर रही है।

Back to top button