
देहरादून : देश भर में कोरोना के कहर के चलते लॉकडाउन कर दिाया है। इस बीच कई लोगों के आगे खाने का संकट आ खड़ा हुआ है जिनकी मदद के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं। वहीं बेजुबां जानवरों के लिए ये दुनिया वीरान सी हो गई है। लेकिन ह्यूमन सोसाइटी इंटरनेशनल/इंडिया ने देहरादून में भुखमरी का सामना कर रहे शहरी कुत्तों को खाना खिलाने का बीड़ा उठाया है।
300 शहरी कुत्तों को रोजाना खिला रहे खाना
जी हां ह्यूमेन सोसाइटी इंटरनेशनल/इंडिया ने कुत्तों का पेट भरने के लिए एक अभियान शुरू किया हैं। यह टीम ऐसे क्षेत्रों में खाना खिला रही हैं जहां लोग का आना जान कम है और अबतक देहरादून में 40 से भी अधिक जगहों पर लगभग 300 शहरी कुत्तों को रोजाना खाना खिलाया जा रहा है और सभी भोजन के स्थानों पर साफ पीने के पानी की व्यवस्था भी करवायी है।
रोज सुबह 6 बजे अपने साथ भोजन, पानी, इंजेक्शन और दवाइयाँ लेकर निकलते हैं
एचएसआई/इंडिया टीम्स रोज सुबह 6 बजे अपने साथ भोजन, पानी, इंजेक्शन और दवाइयाँ लेकर निकलते हैं। जबकि, शहरी कुत्तो के गंभीर मामले जैसे घायल, बीमार या रेबीज ग्रस्त आदि को भी एचएसआई/इंडिया की डॉग मैनेजमेंट टीम द्वारा उपचार उपलभ्ध कराया जा रहा है। दूसरी तरफ, अपने कम्युनिटी इंगेजमेंट प्रोग्राम, “अभय संकल्प” के माध्यम से एचएसआई/इंडिया, देहरादून में 36 फीडर्स के संपर्क में है, जो अपने आस-पास के क्षेत्रों में सरकार द्वारा स्वच्छता और सावधानी के निर्देशों के अंतर्गत 650 से अधिक कुत्तों को खाना खिला रहे हैं। एचएसआई/इंडिया ने अपने 130 अभय संकल्प सोसाइटियों के लिए एक फॉर्म भी प्रसारित किया है, जो फीडिंग कराने, भोजन और फंड डोनेट करने की मदद करना चाहते हैं।