Udham Singh Nagar

दिनदहाड़े विधवा महिला की दुकान में हजारों की चोरी, रो-रोकर बुरा हाल

उधमसिंह नगर : दिनेशपुर थाना अंतर्गत दिन दहाड़े विधवा महिला की परचून की दुकान से हजारों की चोरी। महिला का रो-रोकर बुरा हाल। विधवा महिला के दुकान के चंद कदमों दूर नेताजी सुभाष चौक पर पुलिस के द्वारा लॉक डाउन के चलते वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। फिर भी बेखौफ होकर चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम।

आपको बता दें कि नेताजी सुभाष चौक दिनेशपुर मात्र चंद कदमों दूर भारतीय स्टेट बैंक कि ठीक सामने उषा किराना स्टोर 45 वर्षीय नमिता मंडल जो कि विधवा महिला है की परचून की दुकान में से ₹6000 नगद की चोरी बेखौफ होकर चोरों ने अंजाम दे दिया है। दुकान मालकिन नमिता मंडल का रो-रो कर बुरा हाल है।

नमिता का कहना है कि वो एक विधवा औरत हूं और छोटी सी दुकान में दुकानदारी कर अपना आजीविका चलाती हूं आज सुबह मैं दुकान का शटर नीचे गिरा कर कुछ आवश्यक सामान लेने बाजार गई थी और आकर देखा की शटर ऊंचा कर मेरे गल्ले से लगभग 6 हजार रुपे चुरा लिए जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को देखकर थाना दिनेशपुर को तहरीर सौंप कर शीघ्र ही चोरी की खुलासा करने की मांग की है दिनदहाड़े चोरी की घटना के बारे में हमारे संवाददाता द्वारा पुलिस से पूछताछ करने पर पुलिस ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया

Back to top button