
लालकुआं : अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के समर्थन में किसानों और मजदूरों की ज्वलंत मांगों पर आज 27 अप्रैल को 12 घंटे का अनशन करते हुए भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल की। साथ ही लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए अपने घरों में रहकर ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजे।
मुआवजा दिए जाने की मांग
भाकपा माले के जिला सचिव कैलाश पांडे ने फसल की गारंटी के साथ ही ओलावृष्टि और लॉक डाउन से बर्बाद हुए फसलों का 25 हजार रुपये एकड़ मुआवजा दिए जाने की सरकार से मांग की। साथ ही लॉक डाउन में हुई मौतों पर 20 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने और प्रवासी मजदूरों को निशुल्क घर भेजने की गारंटी दिए जाने और प्रवासी मजदूरों सहित सभी कोरोना वायरस वारियर्स और आशा वर्कर को 10 हजार रुपए लॉक डाउन राहत भत्ते के रूप में भुगतान किये जाने की मांग की।
वहीं ग्रामीण मजदूरों को मनरेगा के तहत साल में 200 दिन के काम व प्रतिदिन ₹500 मजदूरी की गारंटी की मांग को लेकर अपने घरों पर अनशन करते हुए 12 घण्टे तक भूख हड़ताल करते हुए मांगो को लेकर नारेबाजी की ।