Haridwar

उत्तराखंड : भैंसा बुग्गी में बैठे कोई गांव वाले नहीं बल्कि आबकारी की टीम है

Breaking uttarakhand newsहरिद्वार : भैंसा बुग्गी में बैठकर छापा मारने गई आबकारी विभाग की टीम ने पथरी क्षेत्र के गांव बिशनपुर स्थित जंगल से बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की। टीम ने मौके से सौ लीटर कच्ची शराब और पांच सौ लीटर लाहन बरामद किया। दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है। दोनों तस्करों का शराब एक्ट में चालान कर दिया।

आबकारी इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह बिष्ट को सूचना मिली कि पथरी थानांतर्गत बिशनपुर कुंडी के पास गंगा किनारे जंगल में कच्ची शराब बनाई जा रही है। इस पर आबकारी इंस्पेक्टर ने टीम का गठन कर पुलिस चौकी फेरुपुर के प्रभारी उमेश कुमार को साथ लेकर जंगल की घेराबंदी की।

मौके पर कच्ची शराब बनती मिली। आबकारी और पुलिस को देखकर कुछ शराब तस्कर मौके से भाग निकले, लेकिन टीम ने दो शराब तस्कर को दबोच लिया। मौके से करीब सौ लीटर कच्ची शराब और 500 लीटर लाहन बरामद किया। शराब बनाने के उपकरण भी मिले हैं। पकड़े गए दोनों तस्करों की पहचान गोपी पुत्र महावीर और महेंद्र पुत्र लाखन निवासी बिशनपुर कुंडी के रूप में हुई है। आबकारी इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह ने बताया कि पथरी क्षेत्र में अभी भी कई स्थानों पर कच्ची शराब बनाने का कारोबार चल रहा है।

पुलिस ने राष्ट्रीय इंटर कॉलेज रोहालकी के पास से पांच लीटर कच्ची शराब के साथ एक को पकड़ा है। आरोपित की पहचान पप्पू निवासी रोहालकी किशनपुर के रूप में हुई है।

Back to top button