
हरिद्वार : CAA-NRC को लेकर जहां
देश भर में प्रदर्शन हो रहा है. कही इस कानून का समर्थन में लोग मैदान मेँ उतरे हैं तो कई इसके खिलाफ दंगा भड़का रहे हैं. हर ओर अगजनी हो रही है, चौकियां-थाने फूंके जा चुके हैं और दिल्ली-यूपी, बिहार में कई जगह धारा 144 लागू की गई है, इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. वहीं इसको लेकर उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया है. देहरादून समेत हरिद्वार और हर जिले में पुलिस तैनात की गई है. लेकिन पुलिस को नजर बनाए रकने की जरुरत है उन लोगों पर जो उत्तराखंड में सीएए और एनआरसी के विरोध और समर्थन दोनों को लेकर दंगा भड़काने की और रैली निकालने की तैयारी किए हैं. भले ही इस कानून का समर्थन कर रहे हैं लेकिन माहौल बिगड़ सकता है.
फेसबुक में दे रहे सबको मैदान में आने का निमंत्रण
जी हां फेसबुक पर उत्तराखंड में माहौल बिगाड़ने की तैयारी की जा रही है. खुलेआम युवा मैदान में आकर हल्लाबोल करने का निमंत्रण दे रहे हैं. पोस्ट में आप देख सकते हैं कि हरिद्वार में युवा इस कानून के समर्थन में मैदान में आने का निमंत्रण दे रहे हैं और साथ ही संविधान विरोधियों को आजादी देने की बात लिख रहे हैं जिससे पुलिस को सतर्क रहने की जरुरत है. युवा पोस्ट में लिख रहे हैं कि व्हाटसएप से बाहर आकर मैदान में आए. ये देखते हुए हरिद्वार पुलिस को सतर्कता बरतने की जरुरत है.
पुलिस को समय रहते जरुरत हो ऐसा लोगों को हिरासत में लेने की जो कि शांत वातावरण में जहर घोलने की तैयारी कर रहे हैं. पोस्ट के अनुसार दीपक चतुरवेदी नाम के युवक ने लिखा है कि- मैं आह्वान करता हूं कि सभी देशभक्त हिंदू शेरों को 22 दिसंबर को 11 बजे ऋषिकुल मैदान में पहुंचे सब काम छोड़कर…सीएबी बिल के समर्थन के लिए…फेसबुक से बाहर आए अब सड़क पर समर्थन के लिए.
ऐसी पोस्टों से साफ है कि हरिद्वार में माहौल बिगाड़ने की तैयारी है. पुलिस को पहले से ही सतर्क रहने की जरुरत है.
