Dehradunhighlight

सीएम ने जन्मदिन पर काटा केक, बोले-प्रदेशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरुंगा

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आज जन्मदिन हैं. सीएम को प्रदेश भर से लोग जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.  सोशल मीडिया के जरिए भी सीएम त्रिवेंद्र रावत को बधाइयां दी जा रही है. पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी सीएम त्रिवेंद्र रावत को सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की बधाईयां दी है. वहीं प्रदेश भर से मिल रही बधाईयों पर सीएम ने प्रदेशवासियों का आभार जताया है.

Breaking uttarakhand newsसीएम ने काटा केक, ब्लड डोनेट कैम्प का आयोजन

बता दें कि मुख्यमंत्री के जन्मदिन के मौके पर सामाजिक संस्थाओं द्वारा देहरादून पवेलियन ग्राउंड में ब्लड डोनेट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्धघाटन खुद मुख्यमंत्री ने किया. वहीं इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों के बीच केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. साथ ही जन्म दिन पर शुभकामनाएं देने वाले लोगों का आभार जताया.

प्रदेश वासियों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा.- सीएम

वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से रुबरु होते हुए कहा कि उन्हें प्रदेश से लोगों का प्यार और जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल रही हैं. सीएम ने कहा कि जो लोग वृक्षारोपण, कम्बल वितरण और ब्लड कैम्प लगा कर मेरा जन्म दिन को खास बना रहे हैं उनका में धन्यवाद अदा करता हूं. इस दौरान सीएम ने कहा कि वह प्रदेश वासियों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा.

Back to top button