Big NewsNainital

उत्तराखंड का लाल अनुज रावत खेलेगा IPL, राजस्थान रॉयल ने 80 लाख में खरीदा

Breaking uttarakhand newsनैनीताल : एक बार फिर से उत्तराखंड का नाम रोशन करने के लिए रामनगर के 20 साल के होनहार क्रिकेट खिलाड़ी अनुज रावत अब आईपीएल में नजर आएंगे.

जी हां राजस्थान रॉयल की फ्रेंचाइजी ने अनुज रावत को 80 लाख रुपये में खरीदा है। इस खबर से रामनगर सहित नैनीताल वासियों में खुशी का माहौल है। वहीं घर पर लोगों का बधाई देने को तांता लगा हुआ है।

बता दें कि रामनगर, रूपपुर निवासी किसान वीरेंद्र सिंह रावत का छोटा बेटा बाएं हाथ के विकेटकीपर अनुज रावत को राजस्थान रॉयल की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल के लिए 80 लाख रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। बता दें कि आईपीएल ने अनुज रावत का ब्रेस प्राइज 20 लाख रुपये रखा था। अनुज रावत 2012 से दिल्ली की टीम के लिए खेल रहे हैं और वर्तमान में आंध्रप्रदेश में रणजी मैच खेल रहे हैं।

जानकारी मिली है कि अनुज को 2012 में बेस्ट दिल्ली एकेडमी में भेजा था जो की भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा की है। अनुज की मां बीडीसी की सदस्य रह चुकी हैं.

अनुज के पिता ने पुरानी यादें याद करते हुए बताया कि अनुज बचपन में प्लास्टिक के बैट से खेलता था इसी को देखते हुए उन्होंने उसे बैट दिलाया था लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनका बेटे एक दिन इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर खेलेगा. बताया कि उनका बेटा आज रणजी मैच खेल रहा है।

Back to top button