National

सीएम ने मुंबई में की राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात

Breaking uttarakhand newsमुम्बई : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुंबई में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की कुशलक्षेम पूछी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वो बाबा केदार से उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हैं. साथ ही सीएम ने कहा कि सभी उत्तराखंडवासियों की कामना है कि बलूनी जी शीघ्र स्वस्थ होकर जनसेवा में अपना योगदान देंगे।

वहीं इससे पहले भी सीएम अनिल बलूनी से मिले और हालचाल जाना. साथ ही शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे भी बलूनी से मुलाकात कर चुके हैं और उनके जल्द स्वास्थय होने की कामना की.

बता दें कि अनिल बलूनी बीमारी से जूझ रहे हैं और मुंबई के एक अस्पताल में पिछले दो महीने से भी अधिक समय से इलाज करा रहे हैं. अपनी बीमारी की ख़बर भी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से ही दी थी. पिछले महीने की 29 तारीख को उन्होंने सूचना दी थी कि वह बीमार हैं और उनका इलाज चल रहा है. बीमारी की वजह से अनिल बलूनी की अस्वस्थता के चलते उनकी जगह भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा इगास-बग्वाल में उनके गांव पहुंचे थे. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी इगास-बग्वाल मनाने के लिए बलूनी के गांव पहुंचे थे.

Back to top button