
नैनीताल : इन दिनों समूचा उत्तराखंड ठंड की चेपट में है. लोगों को धूप नसीब नहीं हो रही है. कोहरा छाया हुआ. लोग ठंड से कंपकपा रहे हैं और अलाव का सहारा ले रहे है. वहीं मौसम विभाग की ओर से खबर है कि एक बार फिर से उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम करवट लेने वाला है.
वहीं शीतलहर के अलर्ट के चलते नैनीताल जिले में कल स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी घोषित की गई है.