National

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम लेगा करवट, इस दिन बर्फबारी की चेतावनी

Breaking uttarakhand news
FILE PHOTO

देहरादून : इन दिनों समूचा उत्तराखंड ठंड की चेपट में है. लोगों को धूप नसीब नहीं हो रही है. कोहरा छाया हुआ. लोग ठंड से कंपकपा रहे हैं और अलाव का सहारा ले रहे है. वहीं मौसम विभाग की ओर से खबर है कि एक बार फिर से उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम करवट लेने वाला है.

मौसम विभाग के मुताबिक 20 ओर 21 दिसंबर को 3000 मीटर से ऊंची जगहों पर बर्फबारी होने के आसार हैं. तो वहीं समूचे उत्तराखंड में बारिश के आसार भी बन रहे हैं. ऐसे में जहां प्रदेश में ठंड का दौर जारी है. तो वहीं बर्फबारी और बारिश से ठंड में और इजाफा हो सकता है. यानी कि सीधे तौर पर कह सकते हैं कि उत्तराखंड शीत लहर और ठंड की चपेट में तो है ही लेकिन लोगों को अभी इससे राहत नहीं मिलने वाली है.

मौसम विभाग के सहायक वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुमान के अनुसार 20-21 दिसंबर को पर्वतीय क्षेत्रों में खासकर 3000 मीटर से ऊपरी वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना बन रही है. इसके साथ ही मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा।

Back to top button