National

लखनऊ पहुंची हिंसा की आग, पुलिस थाना और गाड़ियां आग के हवाले, लाठीचार्ज

Breaking uttarakhand newsदेश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू होने के बावजूद हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला है. यहां राजधानी लखनऊ में प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है. प्रदर्शनकारियों ने यहां पुलिस पर पथराव किया और नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया है.

वहीं नागरिकता कानून को लेकर प्रदर्शनकारी हिंसक प्रदर्शन पर उतर आए. प्रदर्शनकारियों ने लखनऊ में पुलिस की गाड़ियों में भी आग लगा दी. वहीं प्रदर्शन को देखते हुए लखनऊ में मेट्रो स्टेशन भी बंद कर दिए गए हैं. लखनऊ में प्रदर्शन को देखते हुए परिवर्तन चौक के पास केडी सिंह बाबू मेट्रो स्टेशन को शाम 5 बजे तक बंद रखा जाएगा.

वहीं उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा भड़की और प्रदर्शनकारियों ने यूपी रोडवेज की 4 बसों को आग के हवाले कर दिया. इसके अलावा संभल में प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. वहीं नागरिकता संसोधन कानून को लेकर वाराणसी में विपक्ष विरोध मार्च निकाल रहा है.

Back to top button