National

कॉन्स्टेबल ने बेहोश महिला को कंधे पर उठाया और 4 KM की चढ़ाई चढ़ा

Breaking uttarakhand newsएक बार फिर से वर्दी की मानवता देखने को मिली. वर्दी के साथ एक कांस्टेबल ने मानवता का परिचय दिया औऱ वाहवाही लूटी. जी हां बात आंध्र प्रदेश के जिले की बात है। यह एक स्पेशल पार्टी कॉन्स्टेबल ने बेहोश हो चुकी महिला को कंधे पर उठाया और जंगल से तिरुमला की ओर जाने वाले रास्ते से 4 किलोमीटर तक चढ़ाई पैदल चला।

दरअसल पूर्व विधायक अकापति अमरनाथ रेड्डी के साथ मिलकर 1500 से ज्याद लोग तिरुमाला मंदिर की यात्रा पर जा रहे थे जिनको 75 किमी की यात्रा तय करनी थी। एक महिला भी इसमें शामिल थी। चलते-चलते वो बेहोश हो गई। यहां पर यात्रियों के लिए कोई भी व्हीकल नहीं था। पैदल चलना ही एकमात्र चारा था। पूर्व विधायक की सुरक्षा में तैनात कुल्लयप्पा ने महिला की हालत देखते हुए उसे अपने कंधे पर बिठाया और 4 किलोमीटर तक चले।इसके बाद महिला को अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां से उन्हें छुट्टी मिल गई है। कुल्लयप्पा ने जो किया इलाके के लोग उसकी काफी तारीफ कर रहे हैं।

Back to top button