Dehradunhighlight

देहरादून : पीठासीन सम्मेलन में पहुंची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, स्मृति चिन्ह किए भेंट

देहरादून : देश के सभी विधानसभा और विधानपरिषदों के पीठासीन अधिकारियों का दो दिवसीय सम्मेलन देहरादून में शुरू हुआ. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बुधवार को 79वें सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस सम्मेलन में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. वहीं आज पीठासीन सम्मेलन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य पहुंची. लोकसभा अध्य्क्ष ओम बिरला भी सम्मेलन में मौजूद रहे.

विधानसभा सभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को केदारनाथ नाथ मंदिर का स्मृति चिन्ह भेंट किया. साथ ही उत्तराखंड विधानसभा प्रेमचंद अग्रवाल ने पीठासीन सम्मेलन में पहुंचे विधानसभा अध्यक्षों को भी केदारनाथ का स्मृति चिन्ह भेंट किया.

वहीं इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि सम्मेलन में संविधान की 10वीं अनुसूची और अध्य्क्ष की भूमिका पर विस्तार से चर्चा हुई. विधानसभा अध्यक्ष ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया.

Back to top button