
सीएए के विरोध में दिल्ली में 17 मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए हैं. वहीं एयरटेल की इंटरनेट सर्विस को नई दिल्ली के कई इलाकों में बंद कर दी गई है। एयरटेल भारती ने ये जानकारी ट्वीट कर दी है। इससे सोशल मीडिया में धमासान मचा हुआ है और कमेंट किए जा रहे हैं. एयरटेल ने कहा है कि सरकारी निर्देश के कारण इंटरनेट को निलंबित कर दिया गया है। आपको बता दें कि अब कंपनी ने यह रिप्लाई डिलीट कर दिया है। ट्विटर पर मिले रिप्लाईज से पता चला है कि जहां-जहां Airtel ने अपनी सर्विसेज बंद की हैं उनमें ITO, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली, नया सीलमपुर, साउथ-सेंट्रल दिल्ली शामिल हैं।
ट्वीट्स के मुताबिक एयरटेल ने सभी मोबाइल सर्विस को नई दिल्ली में सस्पेंड कर दिया है जिसमें वॉयस और इंटरनेट शामिल हैं। यह सस्पेंशन सुबह 10 बजे किया गया था। एयरटेल के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव ने ट्वीट में लिखा है कि सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए वॉयस, इंटरनेट और एसएमएश सर्विसेज को बंद कर दी है। हालांकि, यह रिप्लाई कंपनी ने डानिश खान नाम के व्यक्ति के ट्वीट पर दिया था।