
देहरादून : देहरादून में एक युवक भांग की पुड़िया के साथ पकड़ा गया जिसके बाद हड़बड़ा हट में युवक ने ऐसे ऐसे बहाने बनाए कि पुलिस की भी हंसी छूट गई.
भांग वो पूजा के लिए ले जा रहा है-आरोपी
दरअसल देहरादून नगर निगम के बाहर चबूतरे पर सीओ सिटी ने छापेमारी की और इस दौरान सीओ सिटी ने स्कूटी सवार एक युवक के पास से भांग की पुड़िया बरामद की. तभी हड़बड़ाए युवक ने पुलिस को ऐसे बहाने सुनाए की पुलिस की भी हंसी छूट गई. युवक से भांग की पुड़िया के बारे में पूछने पर युुवक ने सीओ को बताया कि ये भांग वो पूजा के लिए ले जा रहा है, पूजा में इसकी जरुरत थी। वहीं परिजनों से बात कराने पर युवक और बहाने बनाने लगा और बोला कि ये भांग मामा के लिए लेकर जा रहा है।
वहीं सीओ द्वारा कड़े से पूछताछ करने पर युवक ने भांग खरीदने की बात स्वीकारी.जिसकी तलाशी लेने पर कई भांग की पुड़िया मिली. जिसके बाद युवक ने नई कहानी बनाई औऱ कहा कि सुबह एक साधु उनके पास आकर आशीर्वाद के रूप में यह पुड़िया उन्हें सौंप गया था। वहीं चबूतरे पर बैठे दो अन्य लोगों से सवाल किए तो उन्होंने धूप सेंकने की बात कही। वहीं चैकिंग करने पर भांग का जखीरा बरामद हुई. इस छापेमारी और भांग की तस्करी में एक दिव्यांग भी शामिल है।
वहीं पुलिस सबको शहर कोतवाली ले गई। सीओ सिटी शेखर सुयाल का कहना है कि अभी इनसे पूछताछ की जा रही है कि ये भांग की पुड़िया कहां से लाते थे, ताकि इनके पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके।