
देहरादून में लंबे समय से स्टंटबाज पुलिस औऱ जनता के लिए सिरदर्द बने हुए हैं लेकिन अब देहरादून पुलिस सड़कों पर खतरनाक करतब दिखाने वाले स्टंटबाजों पर कार्रवाई का चाबुक चलाने जा रही है. देहरादून में कई जगहों पर युवक बाइक स्टंट करते हुए दिखाई देते हैं जिसमे कई बार स्टंट के कारण युवक हादसों का शिकार भी हो जाते हैं और इस तरह के युवक देहरादून में काफी संख्या में बढ़ते जा रहे हैl
लेकिन अब देहरादून पुलिस ऐसे युवकों जो बाइक से स्टंट करते हैं उनपर शिकंजा कसने वाली हैl शहर की सड़कों पर हर रोज खुलेआम हो रहे बाइकर्स के आतंक को देखते हुए एसएसपी द्वारा स्टंट स्थलों को चिन्हित करने, गोपनीय तरीके से बाइकर्स का पता लगाने और फिर व्यापक पैमाने पर अभियान चलाकर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि जो हमारे पास रेस ड्राइविंग की शिकायतें आ रही है. पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और खासतौर से स्टंट बाइकर्स जिनके हादसे होने की सम्भवना बनी रहती है. साथ ही लोगो को भी दिक्कते हो रही है। उनके खिलाफ लगातार पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।