
देहरादून : मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिह ने प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया है औऱ जल्द नई कार्यकारिणी बनाए जाने की खबर है. वहीं इस पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चुटकी ली है। सीएम ने कहा कि जब कपड़े पहने ही नहीं तो फाड़ेंगे कहां से।
दरअसल योगनगरी ऋषिकेश में रेलवे स्टेशन का निरीक्षण पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से पत्रकारों ने कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी भंग किए जाने पर सवाल किया तो सीएम ने कहा कि कांग्रेस की कार्यकारिणी थी ही कहां जो भंग करेंगे। उन्होंने कहा कि तीन साल कांग्रेस के अध्यक्ष बने हो गए हैं। आज तक तो कार्यकारिणी बनी नहीं। जब कपड़े पहने ही नहीं तो फाड़ेंगे कहां से।
वहीं इस मौके पर सीएम के साथ मौजूद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अजय भट्ट ने कहा कि तीन साल में कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन ही नहीं हो पाया। जो भी लोग थे पुराने ही थे। ऐसे में किस कार्यकारिणी को भंग करने की बात हो रही है।