
देहरादून : उत्तराखंड कांग्रेस से बड़ी खबर है. जी हां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कार्यकारिणी भंग कर दी है और अब वो जल्द ही नई कार्यकारिणी बना सकते हैं.
बता दें कि अभी तक प्रीतम सिंह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की कार्यकारिणी से काम चला रहे थे. आखिरकार ढाई साल बाद प्रीतम सिंह को नई कार्यकारिणी के गठन की याद आ ही गई और आज उन्होंने कार्यकारिणी भंग कर दी. उम्मीद जताई जा रही है कि पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह जल्द ही नई कार्यकारिणी का गठन करेंगे.
वहीं खबर है कि प्रीतम सिंह को नई कार्यकारिणी के गठन को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मंजूरी मिली है.