Dehradunhighlight

ऋषिकेश : सीएम-सांसद ने जाना उमा भारती का हाल, पैर फिसलने से हुई थीं चोटिल

ऋषिकेश : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऋषिकेश स्थित ब्रह्मपुरी आश्रम पहुंचकर पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती से की मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हाल चाल जाना.

गौरतलब है कि पिछले 3 हफ्ते से उमा भारती ब्रह्मपुरी आश्रम में रहकर स्वास्थ्य लाभ कर रही हैं. मुख्यमंत्री ने उमा भारती से लगभग20 मिनट के आसपास मुलाकात की और हालचाल जाना. इस दौरान सांसद अजय भट्ट भी मौजूद रहेl

पैर फिसलने से हुई थीं चोटिल

बता दें कि ऋषिकेश में  ब्रह्मपुरी आश्रम के पास पैर फिसलने के कारण बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती चोटिल हो गईं थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सिर में चोट के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री के बाएं पैर में दो फ्रैक्चर आए थे. जौलीग्रांट स्थित हिमालयन हॉस्पिटल में उनका इलाज चला. जानकारी मिली थी कि उनके पैर में सूजन आई थी. उन्हें ज्यादा दर्द की शिकायत थी. चोट के बारे में ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पैर पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है और यह अगले एक महीने तक रहेगा. डॉक्टरों की टीम ने मुझे 24 घंटे अस्पताल में रुकने को कहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती फिलहाल गंगोत्री के दौरे पर हैं, जहां से गंगा निकलती है.

Back to top button