Dehradun

सीएम त्रिवेंद्र रावत बोले : पीएम मोदी ने की उत्तराखंड की तारीफ

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कानपुर में राष्ट्रीय गंगा परिषद की पहली बैठक में शामिल हुए। इसमें नमामि गंगे परियोजना के अगले चरण और नए एक्शन प्लान पर चर्चा हुई। इसके बाद मोदी ने परियोजना के असर का निरीक्षण करने के लिए अटल घाट पर नौकायन भी किया। इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत योगी आदित्यनाथ और कईदिग्गज मौजूद रहे……

वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज मीडिया से मुखातिब होते हुए कानपुर में हुए राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक के बारे में बताया. सीएम ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी की बैठक में प्रतिभाग किया, जिसमे उन्होंने गंगा की सफाई को लेकर जानकारी बैठक में सांझा की.

मुख्यमंत्री का कहना है कि उत्तराखंड में गंगा नदी के किनारे बसे शहरों में गंगा की सफाई को लेकर जो काम किये जा रहे हैं वह लगभग पूरे होने को हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में गंगा सफाई के लिए किये रहे कार्यो की सरहाना करते हुए उत्तराखंड की तारीफ की है कि उत्तराखंड में गंगा सफाई के लिए बेहतर काम हो रहा है।

Back to top button