
देहरादून आबकारी महकमे से बड़ी खबर है। दरअसल एक कथित महिला आबकारी अधिकारी का खुल्ले आम वसूली का ऑडियो वायरल हो रहा है जिससे आबकारी विभाग समेत उत्तराखंड में हड़कंप मच गया है।
महिला इंस्पेक्टर की ठेकेदार से साठ-गांठ
ये ऑडियो एक कथित महिला आबकारी निरीक्षक और शराब ठेकेदार का बताया जा रहा है जो की सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं इस ऑडियो के बारे में आबकारी मुख्यालय में कोई बोलने को तैयार नही। लेकिन ऑडियो से साफ है कि महिला इंस्पेक्टर की ठेकेदार से साठ-गांठ है औऱ लेन-देन की बात की जा रही है.
महिला निरीक्षक शराब ठेकेदार से कर रही वसूली
आबकारी निरीक्षक देहरादून में आज ट्रांसफर हुआ है जिसके बाद आबकारी महिला इंस्पेक्टर ठेकेदार से अपना पूरा हिसाब मांग रही है और उसका फोन न उठाने पर नाराज हो रही हैं और साथ जो पैसा ठेकेदार ने देने हैं उसे देने की बात कह रही है. इस ऑडियो से हड़कंप मच गया है. शासन द्वारा इसकी जांच करने की मांग उठ रही है. कहा जा रहा है कि इस ऑडियो का संज्ञान लेकर पहले के भी गड़े मुर्दे उखाड़ने चाहिए जिससे जरुर कोई बड़ा सबूत और घोटाला सामने आएगा.
नोट- हम इस ऑडियो क्लिप की सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।