National

दुष्कर्म का विरोध करने पर छात्रा को जिंदा जलाया, अस्पताल में मौत

Breaking uttarakhand newsमुजफ्फरपुर के अहियापुर में दबंगों द्वारा जिंदा जलाई गई छात्रा की मौत हो गई है जिससे परिवार समेत अस्पताल में हलचल मच गई। परिवार वालों का रोरोकर बुरा हाल है। मौत की खबर मिलते ही पटना के बर्न अस्पताल में हर कोई गम में डूब गया जबकि उसके गांव अहियापुर में भी मातम छा गया। हर किसी की जुबां पर यहीं मांग थी कि रेप के आरोपियों को फांसी की सजा दो।

बता दें कि अहियापुर के नाजिरपुर गांव की 20 वर्षीय युवती से उसके पड़ोसी ने दुष्कर्म करने की कोशिश की जिसका युवती ने विरोध किया। जिसके बाद दबंगों ने घर में घुसकर छात्रा को केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया था। इतना ही नहीं, आग लगाने के बाद बदमाश ने ही अपने दोस्तों के साथ मिल कर उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया और भाग गया। बाद में परिजनों ने उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया। लड़की 90 फीसदी से अधिक जल चुकी थी। घटना के वक्त लड़की अपने घर में अकेली थी। एसएसपी ने मुख्य आरोपित राजा राय को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था।

दबंगों द्वारा छात्रा को इस कदर जला दिया गया था कि वह 90 फीसदी से ज्यादा जल गई थी। इसके चलते उसकी हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही थी। पटना के बर्न हास्पिटल में इलाज शुरू होने के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था। पिछले तीन दिन से उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। इस बीच कई बार छात्रा के दम तोड़ने की अफवाहें उड़ती रहीं। सोमवार की शाम से ही छात्रा की हालत गंभीर होने लगी। रात में 11:38 बजे उसने दम तोड़ दिया।

Back to top button