Chamoli

बर्फबारी से स्कूल में जमी बर्फ तो छात्र-छात्राओं ने उठाया साफ करने का बीड़ा

Breaking uttarakhand newsचमोली : चमोली जिले में दो दिनों तक हुई बर्फबारी के बाद सोमवार को विद्यालयों का संचालन शुरू हुआ। बर्फबारी वाले क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षकों और अभिभावकों ने विद्यालय परिसर में जमी बर्फ हटाई, इसके बाद विद्यालय का संचालन शुरू हुआ।
बता दें कि जोशीमठ, चमोली, धनोल्टी, उत्तरकाशी में कई जगह बर्फ जमी है जिसे साफ किया जा रहा है. कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. जिससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. खास कर स्कूल जाने वाले बच्चों को स्कूल जाने आने में परेशानी हो रही है और साथ ही सड़क हादसे का खतरा बढ़ गया है.
इसी को देखते हुए शासन द्वारा अधिकारियों को जरुरी कदम उठाने के निर्देश दिए गएं हैं. और साथ ही मार्गों को साफ करने का काम किया जा रहाहै.

Back to top button