Dehradun

उत्तराखंड में शुरु हुई निर्माता अनुभव सिन्हा की फिल्म लव यू-2 की शूटिंग

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : प्रसिद्ध निर्माता अनुभव सिन्हा और निर्देशक रत्ना सिन्हा की फिल्म लव यू 2 की शूटिंग आज देहरादून में प्रारंभ की गई मुहूर्त शॉट उत्तराखंड फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल के नोडल अधिकारी केएस चौहान ने किया। निर्देशक रत्ना सिंह ने बताया कि फिल्म लगभग 90 प्रतिशत उत्तराखंड के देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश और टिहरी गढ़वाल में शूट की जाएगी।

उत्तराखंड में पर्यटन सेक्टर का भी काफी फायदा होगा

रत्ना सिन्हा ने बताया कि उत्तराखंड में उनकी यह पहली फिल्म है और आगामी एक और फिल्म उत्तराखंड में शूटिंग करने का प्लान है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग का एक अच्छा माहौल बना है. कहा कि फिल्म शूटिंग से राज्य में रोजगार के साधन सृजित होते हैं. वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड की खूबसूरती सिनेमा के पर्दे पर भी प्रदर्शित होगी, जिससे उत्तराखंड में पर्यटन सेक्टर का भी काफी फायदा होगा।

उत्तराखंड के लोगों का व्यवहार बहुत ही सौम्य-अनुभव सिन्हा 

फ़िल्म के निर्माता अनुभव सिन्हा ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों का व्यवहार बहुत ही सौम्य है जिसके कारण उनको उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग के लिए कोई परेशानी नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि फिल्म की लगभग 40 दिन तक उत्तराखंड में शूटिंग होगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की न्यू लोकेशन को फिल्मी में दिखाए जाने का प्रयास किया जाएगा।

उत्तराखण्ड प्राकृतिक सुन्दरता के साथ ही सांस्कृतिक रूप से भी समृद्ध राज्य-के.एस चौहान

नोडल अधिकारी के.एस चौहान ने स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड का प्राकृतिक सौन्दर्य एवं शान्त वातावरण फिल्मों के अनुकूल है। प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग के लिये अनुकूल माहौल उपलब्ध है। उत्तराखण्ड के प्राकृतिक सौन्दर्य के प्रति फिल्मकारों का रूझान बढ़ा है। सिंगल विन्डो सिस्टम के माध्यम से फिल्मकारों को शूटिंग की अनुमति प्रदान की जा रही है। उत्तराखण्ड का नैसर्गिक सौन्दर्य अधिकाधिक फिल्म निर्माताओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। उत्तराखण्ड प्राकृतिक सुन्दरता के साथ ही सांस्कृतिक रूप से भी समृद्ध राज्य है।

फिल्म निर्देशक रत्ना सिन्हा ने कहा कि पिछले कई दिनों से वे शूटिंग की रेकी उत्तराखण्ड में की गई। आज फ़िल्म की शूटिंग आरम्भ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि फिल्म शूटिंग के लिहाज से उत्तराखण्ड में बहुत ही खूबसूरत शूटिंग लोकेशन हैं।

फ़िल्म में लाइन प्रोड्यूसर का कार्य देहरादून के मयंक तिवारी, अतुल एवं मयंक सिंह द्वारा किया जा रहा है।  इस अवसर पर फिल्म के एग्जक्यूटिव प्रोड्यूसर सागर डीओपी समीर तथा फ़िल्म क्रू के 150 सदस्य उपस्थित थे ।

Back to top button