National

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने की विद्यार्थियों से अपील

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : नागरिकता कानून के विरोध में अलीगढ़ के अलावा बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी और बंगाल की जाधवपुर यूनिवर्सिटी, दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद की मौलाना आजाद उर्दू यूनिवर्सिटी, लखनऊ में दारूल उलूम नदवातुल उलामा नदवा कॉलेज में उग्र प्रदर्शन और हिंसा हुई. हर औऱ आगजनी और मारकाट हुई.

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किया ट्वीट

वहीं देश के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर देश के छात्रों से शांति बनाए रखने और हिंसा न करने की अपील की. शिक्षा मंत्री ने कहा कि मैं सभी विद्यार्थियों से अपील करना चाहता हूं कि वह हिंसा से दूर रहें और अपने परिसर में शांति बनाए रखें। कृपया अफवाहों के ऊपर ध्यान न दें। इस समय हमें शांति भाईचारे और आपसी सौहार्द की भावना को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। हम कोई भी ऐसा कार्य न करें जो राष्ट्र हित के विरुद्ध हो।

शिक्षा मंत्री ने लिखा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 को संसद के दोनों सदनों ने बड़े समर्थन के साथ पारित किया है । इस बिल को कई राजनीतिक पार्टियों का समर्थन मिला है । यह बिल उन सभी लोगों के हित में है जिन्होंने वर्षों की प्रताड़ना सही है ।

बता दें कि दिल्ली के जामिया नगर इलाके में रविवार को हुई हिंसा का मामला सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में उठा. चीफ जस्टिस ने इस मामले में सख्ती बरती और कहा कि छात्र होना आपको इस प्रकार हिंसा का अधिकार नहीं देता है.

Back to top button