Big NewsDehradun

विजय दिवस : हमारी सेना ने जो इतिहास रचा, वह सदा स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा : सीएम

देहरादून : 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत ने विजय पाई थी. जिसे आज पूरा देश विजय दिवस के रूप में मना रहा है. आज के ही दिन 1971 में भारत ने पाकिस्तान के साथ युद्ध में विजय पाकर अपना लोहा पूरी दुनिया में मनवाया था. इस युद्ध में देश के 3843 वीर सैनिक मातृभूमि के शहीद हुए थे, जबकि 9851 सैनिक घायल हो गए थे।

वहीं विजय दिवस के मौके पर उत्तराखंड में शहीदों को याद किया गया. इस मौके पर देहरादून के गांधी पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत नेे शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किया और शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही शहीदों की वीरता का गुणगान किया. इस दौरान बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे.

14 दिनों तक चला था युद्ध

दिसंबर 1971 में भारत और पाक के बीच भीषण युद्ध हुआ था, जिसमें भारतीय सैनिकों ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान के सैनिकों के दांत खट्टे कर दिए थे। 14 दिनों तक चले युद्ध में पाकिस्तानी सैनिक घुटने टेकने का मजबूर हो गए। हमारे देश के रणबांकुरों व मुक्तिवाहिनी फौज ने ढाका पर कब्जा करते हुए देश का झंडा लहराया। 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान के चुंगल से आजाद कराकर एक नया देश बांग्लादेश का जन्म हुआ।

बता दें कि भारत-पाक युद्ध में उत्तराखंड के 248 जवानों ने शहादत दी थी. विजय दिवस पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भारतीय सैनिकों के साहस, शौर्य और पराक्रम को नमन करता हूं। 1971 में आज के दिन हमारी सेना ने जो इतिहास रचा, वह सदा स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा।

Back to top button