highlightNainital

उत्तराखंड : बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, 28 बच्चे थे सवार

Breaking uttarakhand newsरामनगर: रुद्रपुर से आई स्कूल की बस गर्जिया के समीप पलट गई जिसमें सवार 16 बच्चे घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। वहीं खबर है कि इश हादसे में 3 बच्चे गंभीर रुप से घायल हुए हैं जिन्हें रेफर किया गया.

मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर एडीएम पब्लिक स्कूल प्रीत बिहार के बच्चों का टूर तीन बसों और एक वैन में गर्जिया मन्दिर दर्शन के लिए आया था। जिसमे से एक बस गर्जिया के समीप पलट गई. इस हादसे में 16 बच्चे घायल हो गए. सभी घायलों को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया जिसमे 3 बच्चों की नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया।

जानकारी मिली है कि दुर्घटनाग्रस्त बस में 28 बच्चे सवार थे. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, तहसीलदार पूनम पंत व विधायक दीवान सिंह मौके पर पहुंचे और हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं.

Back to top button