Big NewsUttarkashi

उत्तराखंड में जल्द होगी 1500 पुलिस जवानों की भर्ती- डीजी अशोक कुमार

Breaking uttarakhand newsउत्तरकाशी : डीजी अशोक कुमार दो दिवसीय दौरे पर उत्तरकाशी पहुंचे. इस दौरान डीजी अशोक कुमार ने बड़ी खुशखबरी प्रदेश के युवाओं को दी. डीजी ने कहा कि प्रदेश में जल्द 1500 पुलिस जवानो की भर्ती होगी। रविवार को उत्तरकाशी पहुंचे डीजी आशोक कुमार जिला कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे, जहां जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वान एवं पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने डीजी का पुष्प गुच्छ  भेंट कर स्वागत किया।

इस दौरान डीजी अशोक कुमार ने कहा है कि क्राइम रोकने के लिए जिले भर के सीसीटीवी कैमरा लगाने पर जोर दिया है। इससे क्राइम को शॉट आउट करने में आसानी हो सके। उन्होंने यातायात व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने की बात। डीजी ने कहा कि महिला अपराध के मामलों को पुलिस समय से निपटारा करें और अपराधों में अपराधों में अंकुश लगाने के लिए पुलिस सदैव तत्पर रहें। तााकि महिलाओं अपराधों में अंकुश लगे ।

डीजी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया आने वाले कुम्भ मेले में भारी पुलिस बल कि आवश्यकता पड़ेगी  इसको लेकर आनेले कुछ समय मैं प्रदेश मैं 1500 पुलिस जवानों  की भर्ती होगी। उन्होंने उत्तरकाशी  पुलिस व्यवस्था के कार्यों की सराहना की है। इस दौरान दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, एसपी पंकज भटट, मुख्य विकास अधिकारी प्रवेश डंडरियाल, जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा, प्रदीप कैंतुरा, सहित उत्तरकाशी जिले के सभी कोतवाली थाने के थानाध्यक्ष  मौजूद थे।

Back to top button