highlightNainital

11वीं के छात्र ने घर की छत पर जाकर गटका जहर, मौत, दोस्तों से कही थी ये बात

Breaking uttarakhand newsरामनगर : आज कल के छात्र-छात्राएं और युवा जरा सी डांट पर खौफनाक कदम उठा रहे हैं. ऐसा ही एक मामल रामनगर से सामने आया है जहां परिजनों की डांट से परेशान छात्रा ने शनिवार शाम को छत पर जाकर जहर गटक लिया और उसकी मौत हो गई।

मामला रामनगर के मोहल्ला इंद्रा कॉलोनी का है, जहां 11 वीं पड़ने वाले कुलदीप आर्या पुत्र सुरेश राम बाजार से जहर खरीदकर ले आया। घर पहुंचने पर कुछ देर बाद ही छत पर जाकर उसने जहर गटक लिया। जानकारी मिली है कि जहर गटकने के बाद वो तड़पता हुआ छत से नीचे आया जिसके बाद उसे परिजन संयुक्त चिकित्सालय ले गए। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर रामनगर के निजी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया औऱ रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। बिना पोस्टमार्टम कराए परिजन शव को घर ले गए। मौत की वजह पता नहीं चल पाई है।

दोस्तों से कहा-दादा की दवाई लेने जा रहा हूं

दोस्तों ने बताया कि उसने कहा था कि वो दादा की दवाई लेने जा रहा हूं। उन्हें नहीं मालूम था कि वो खौफनाक कदम उठा लेगा. इससे हर कोई हैरान है. पुलिस द्वारा जानकारी में पता चला है कि पुलिस को मामले के बारे में अस्पताल से पता चला, ज तक पुलिस पहुंची उसे रेफर किया जा चुका था। छात्र की मौत हो जाने की सूचना है।

स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी मिली है कि छात्र कुछ दिन से परेशान चल रहा था।  किसी बात पर परिजनों की डांट से परेशान होकर छात्र ने यह आत्मघाती कदम उठाया।

Back to top button