Dehradunhighlight

उत्तराखंड : फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : देहरादून एसटीएफ़ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ ने बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे रुपये ठगने वाले 3 शातिर ठगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस से जानकारी मिली है कि ये गिरोह लंबे समय से देश की राजधानी दिल्ली से ही अपना ऑफिस चला रहे थे।

आपको बता दें कि ये तीनों नौकरी दिलाने के नाम पर हरिद्वार, रुड़की सहित कई जिलों में लोगो को लाखों का चूना लगा चुके हैं। देहरादून साइबर सेल ने जॉब की आड़ में लोगो को ठगने वाले 3 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस को मोबाइल फोन, कई दर्जन फर्जी सिम कार्ड, पहचान पत्र और आधार कार्ड मिले हैं।

जानकारी देते हुए सीओ अंकुश मिश्रा ने बताया कि आरोपियों द्वारा ऑनलाइन जॉब देने के बहाने लोगो से पैसे लिए जाते थे और फिर उन्हें ठगा जाता था। साथ ही उन्होंने कहा की इस गिरोह में शामिल दूसरे लोगो के बारे में भी जानकारी ली जा रही हैं।

Back to top button