Haridwarhighlight

देवस्थानम बोर्ड को लेकर बाबा रामदेव का बड़ा बयान, सरकार को दी नसीहत

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : तीर्थ पुरोहितों ने जहां चारधाम देवस्थानम बोर्ड के गठन को लेकर सरकार पर जमकर रोष निकाला और लड़ाई लड़ने की बात कही तो वहीं अब इस बोर्ड के खिलाफ बाबा रामदेव भी सामने आए हैं। अखाड़ा परिषद का समर्थन करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि सरकार को अगर अधिग्रहण करना है तो सभी धर्मस्थलों का करे। केवल सनातन धर्म पर कुठाराघात क्यों किया जा रहा है।

दरअसल अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी ने पतंजलि योगपीठ में योगगुरु स्वामी रामदेव से महाकुंभ को लेकर शिष्टाचार भेंटवार्ता की। इस दौरान पत्रकारों ने बाबा  रामदेव से देवस्थानम बोर्ड के गठन को लेकर सवाल किया तो बाबा रामदेव ने सरकार को नसीहत दे डाली. बाबा रामदेव ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ जाते हुए कहा कि सरकार को अगर अधिग्रहण करना है तो सभी धर्मस्थलों का करे। केवल सनातन धर्म पर कुठाराघात क्यों किया जा रहा है।

Back to top button