National

GM ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, सदमे में पत्नी ने 5 साल की बेटी समेत मौत को लगाया गले

Breaking uttarakhand newsशुक्रवार सुबह नोएडा निवासी और दिल्ली की एक कंपनी में जनरल मैनेजर ने दिल्ली में जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। इसकी सूचना मिलने पर सदमे में आई पत्नी ने देर रात 5 साल बेटी के साथ अपने फ्लैट में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मूल रूप से चेन्नई के रहने वाले 31 वर्षीय भरत जे दिल्ली स्थित गोल्डन टिप्स चाय कंपनी में जनरल मैनेजर थे जो की पहले काठमांडू में एक कंपनी में काम करते थे। सितंबर 2019 में वो नोएडा के सेक्टर 128 की जे बी पवेलियन सोसाइटी में पत्नी शिवरंजनी, 5 साल की बेटी जयश्री और भाई कार्तिक के साथ रह रहे थे। शिवरंजनी गृहणी थी और बेटी नर्सरी में पढ़ रही थी। भरत जे सुबह रोज की तरह नोएडा स्थित अपने घर से कंपनी गए थे। करीब 11.30 बजे जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। दिल्ली पुलिस ने शव को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रखवाया और घरवालों को सूचना दी। शिवरंजनी बेटी और देवर के साथ मौके पर पहुंची। देर रात उसने अपने फ्लैट में अपनी बेटी के साथ पंखे से लटककर मां-बेटी ने जान दे दी।

सोसाइटी में रहने वाले लोग इस हादसे से सदमे में हैं. उनका कहना है कि उनका व्यवहार काफी अच्छा था. उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया उन्हें समझ नहीं आ रहाहै.

आर्थिक तंगी बताया जा रहा है कारण

पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में यह लग रहा है कि शिवरंजनी ने पहले अपनी बेटी को पंखे से लटका कर मार दिया और फिर दूसरे कमरे में जाकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही. जांच में पता चला है कि आर्थिक तंगी इस हादसे का कारण हो सकता है। हालांकि पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है।

Back to top button