Haridwarhighlight

उत्तराखंड का अनोखा अस्पताल! डॉक्टरों की कुर्सी खाली, कमरों में लगे ताले

Breaking uttarakhand newsहरिद्वार : खानपुर विधानसभा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों की भारी कमी है जिसका खामियाजा यहा पर आने वाले मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। कई कई घंटों तक लाईनों में लगे रहने के बाद मरीजों को दवाईयां मिल पाती है। कई बार तो ऐसा भी होता है कि परेशान होकर मरीजों को बहार से दवाईंया खरीदनी पडती है। यहां तक कि अस्पतालों के सभी कमरों में अधिकतर ताले लगे रहते हैं। इस चिकित्सा केन्द्र पर सुविधाएं होने के बाद भी मरीजों को पूर्ण सुविधायें नहीं मिल पाती. इस सामुदायिक केन्द्र में डाक्टर की भारी कमी है. राजकीय सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र होने के बाद भी डाक्टरों की कमी यहॉ आने वाले मरीजों के लिये एक अभिषाप बनी हुई है।

सुविधाओं के नाम पर शून्य सुविधाएं

जब हमारे संवाददाता ने खानपुर के राजकीय सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र में जाकर मरीजों से बात की तो उन्होंने डाक्टरों की कमी को एक अहम परेशानी बताया और कहा कि यहां सुविधाओं के नाम पर शून्य सुविधाएं है. बताया कि उन्हें अपने खून की जांच कराने के लिए भी बाहर जाना पड़ता है और ज्यादातर अस्पताल के कमरों में ताले लगे रहते हैं. साथ ही कुछ मरीजों का कहना है कि कई डॉक्टरों का हमारे प्रति व्यवहार सही नहीं है और साथ ही ग्रामीणों ने बताया की सुविधाएं न होने के कारण मरीजों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता हैl

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डॉक्टरों की कमी की बात में भरी हामी

वहीं जब हमारे संवाददाता ने लोगों की समस्याओं को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोमल से बात की तो उन्होंने डाक्टरों की कमी को सही ठहराया और कहा कि डाक्टरों की कमी के कारण मरीजों को सभी सुविधायें दे पाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने बताया अस्पताल के अंदर जो भी खामियां हैं शासन को पत्र भेजकर जल्द ही ठीक करा लिया जाएगाl

सरकार औऱ स्वास्थय विभाग लोगों को सुविधाएं देने का लाख दावा तो करते हैं लेकिन सच्चाई क्या है इसका अंदाजा सरकारी अस्पतालों में जाकर लगाया जा सकता है. अब देखने वाली बात ये होगी की खानपुर में डॉक्टरों की भरपाई कब तक होती है और कब तक मरीजों को इलाज के लिए भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों की सुविधा मिलेगी?

Back to top button