Chamolihighlight

उत्तराखंड VIDEO : भारी बर्फबारी के बीच दुल्हनिया लेने निकली बारात

चमोली : बीते दो दिनों से समूचा उत्तराखंड बारिश और बर्फबारी के कारण शीतलहर की चपेट में है. हर औऱ अलाव जलते नजर आ रहे हैं. उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, नैनीताल और पिथौरागढ़, मसूरी में बर्फबारी ने कंपकपी ठंड पैदा कर दी. वहीं बर्फबारी से स्थानीय लोगों और व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे. उन्हें उम्मीद है कि इस बर्फबारी के सीजन में पर्यटक भारी संख्या में बर्फबारी की लुत्फ उठाने पहुंचेंगे.

वहीं चमोली जनपद में बर्फबारी के बीच एक नजारा देखने को मिला. दरअसल चमोली जिले के घाट ब्लाॅक के रामणी गांव से दूल्हा औऱ बाराती भारी बर्फबारी के बीच दुल्हनिया ले लेने चरबंग गांव के लिए निकले, इस बीचे रास्ते में बारातियों ने बर्फबारी की लुत्फ उठाया. वहीं जिलाधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए है जिसके बाद अधिकारि हरकत में आ गए हैं. अधिकारियों को अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.

Back to top button