
नैनीताल (मोहम्मद यासीन ) : उत्तराखण्ड के खूबसूरत हिल स्टेशन नैनीताल में शीतकाल की पहली बर्फबारी देखने को मिली। देर रात बरसात होने के बाद तड़के सवेरे बर्फबारी हुई जिससे लोगों के चेहरे खिल उठे।
नैनीताल में पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि के बाद आज मौसम का पहला हिमपात देखने को मिला। मौसम विभाग की सटीक भविष्यवाणी के अनुसार गुरुवार सवेरे से ही मौसम ने करवट ली और आकाश में बादल छा गए। आज सवेरे से ही बरसात के बाद बर्फबारी शुरू हो गई। जिलाधिकारी ने गुरुवार को ही जिले के पहाड़ी क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से बारह तक अवकाश घोषित कर दिया था. नैनीताल के प्रतिष्टित निजी कॉलेजों में पहले ही शीतकाल के अवकाश चल रहे हैं। बर्फबारी के चलते नैनीताल का तापमान शून्य से नीचे चला गया है। बर्फबारी के चलते पर्यटकों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है।