highlightPauri Garhwal

पौड़ी गढ़वाल : डांग में आवासीय घर के टिनशेड में घुसा गुलदार का शावक

पौड़ी गढवाल : जिले के श्रीनगर में रविवार दोपहर एक गुलदार का शावक एक नगर पालिका क्षेत्र डांग गांव के एक आवसीय घर में घुस गया जिससे परिवार सहित गांव में हड़कंप मच गया. जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शावक को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया.

बता दें कि वन विभाग की टीम ने 2 घटें की कड़ी मशक्कत के बाद शावक को जाल में कैद किया। माना जा रहा है कि ये उसी गुलदार का बच्चा है जिसने पिछले नवम्बर महीने में उफल्डा निवासी महिला को निवाला बनाया था. हालांकि उस गुलदार को वन विभाग ने मार दिया था लेकिन उसके साथ का नर गुलदार व उसका बच्चा लगातार श्रीनगर के आसपास ही घूम रहा है।

वन क्षेत्राधिकारी अजय लिंगवाल ने कहा कि गुलदार का शावक करीब तीन माह का है। उन्होंने कहा शावक को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया है। उन्होंने लोगों से रात को अकेले में बाहर न निकलने को कहा। टीम में राकेश रावत, अरविंद कुमार, धन सिंह नेगी, कुलदीप सिंह, प्रमोद, अजहर खान आदि शामिल रहे।

Back to top button