Big NewsPauri Garhwal

ब्रेकिंग : काॅर्बेट की सैर पर शाही मेहमान, मैन वर्सेस वाइल्ड देखकर बनाया प्लान

breaking uttrakhand newsकालागढ़: स्वीडन के राजा कार्ल गुस्ताफ अपनी पत्नी क्वीन सेल्विया के साथ उत्तराखंड भ्रमण पर आए हैं। उन्होंने एक दिन पहले ऋषिकेश में रामझूला का भ्रमण किया और आज शाही दंपति काॅर्बेट पार्क की सैर कर रहे हैं। उनको कहना है कि वो पीएम मोदी से प्रेरित होकर कॉर्बेट पार्क पहुंचे हैं।

शाही दंपति कॉर्बेट में पीएम मोदी के साथ फिल्माए गए एडवेंचर शो मैन वर्सेस वाइल्ड से प्रेरित हुआ था। पीएम मोदी ने इसी साल 14 फरवरी 2019 को कॉर्बेट पार्क की सैर के दौरान मैन वर्सेस वाइल्ड की शूटिंग हुई थी। पीएम मोदी के बाद अब स्वीडन के शाही दंपति भी कॉर्बेट की सैर पर निकले हैं।

काॅर्बेट पार्क के ढेला में शाही दंपति बेहद करीब से वाइल्ड लाइफ का दीदार कर रहे हैं। काॅर्बेट में उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। इससे पहले कई नामी हस्तियां काॅर्बेट पार्क में सफारी कर चुके हैं। 2 जनवरी 1989 में राजीव गांधी सोनिया गांधी बेटे राहुल और बेटी प्रियंका गांधी के साथ कॉर्बेट पार्क की सैर कर चुके हैं।

Back to top button