Big NewsNainital

ब्रेकिंग नैनीताल: भीमताल के पास रोडवेज बस पलटी, कई लोग थे सवार

breaking uttrakhand newsभीमताल: नैनीताल के भीमताल में सलड़ी के पाय रोडवेज की बस सड़क पर ही पलट गई। बजाया जा रहा है कि बस काफी तेजी से दौड़ रही थी, जिस कारण चालक बस से नियंत्रण खौ बैठा और बस सड़क पर ही पलट गई। गनीमत रही कि बस गहरी खाई में नहीं गिरी, जिससे बड़ा हादसा होने से बस गया।

जानकारी अनुसार बस में सवार सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं। कुछ यात्रियों को हाल्की-फुल्की खरोचें आई हैं, जिनको दूसरी बस से अस्पताल भेजा गया और प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। जिसके चलते पुलिस को ट्रेफिक को डायवर्ट करना पड़ा।

Back to top button