Big NewsPauri Garhwal

मानध उपाधि से नवाजे गए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल

Breaking uttarakhand newsश्रीनग गढ़वाल : गढ़वाल केंद्रीय विवि में रविवार को आयोजित 7वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने शिरकत की. ये दिन और कार्यक्रम खास इसलिए हुआ क्योंकि इस कार्यक्रम में अजीत डोभाल को डॉक्टर ऑफ लिटरेचर  मानध उपाधि से भी नवाजा गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मानव संसाधन विकास मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस दौरान अजीत डोभाल ने अपने संबोधन में कहा कि एक योद्धा के जीवन में मंजिल कम और पड़ाव ज्यादा आते हैं। लेकिन उन्हें अपने मिशन पर तत्पर रहना चाहिए।

चौरास स्थित स्वामी मनमंथन प्रेक्षागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में 418 छात्र-छात्राओं को डिग्री भी प्रदान की जाएगी।  इस कार्यक्रम की खास बात ये भी है कि इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार से प्लास्टिक की सामग्री प्रयोग नहीं होगी।

Back to top button