Big NewsPauri Garhwal

पौड़ी गढ़वाल VIDEO : स्कूल में आराम से टहलता गुलदार

पौड़ी गढ़वाल :पौड़ी गढ़वाल सहित पूरे प्रदेशभर के कई जिलों में गुलदार का आतंक छाया हुआ है. अब तक गुलदार कई लोगों को अपना निवाला बना चुके हैं. कई मासूमों को घर के आंगन से उठाकर शिकार कर चुके हैं जिससे लोगों में दहशत है.

ताजा मामला पौड़ी गढ़वाल का है जहां अब स्कूल में गुलदार का आतंक छाया हुआ है. पौड़ी गढ़वाल के भगतराम स्कूल में एक गुलदार घूमता दिखाई दिया जो की सीसीटीवी में कैद हो गया. इससे स्कूल स्टाफ, कर्मचारियों सहित बच्चों में दहशत का माहौल है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि  गुलदार की दहाड़़ सुनकर स्कूल के कर्मचारी बाहर आते हैं लेकिन गुलदार तब तक चला जाता है.

Back to top button