Big NewsNikay ChunavPauri Garhwal

सतपुली-गुमखाल के नजदीक खाई में गिरा वाहन, एक की मौत, 2 घायल

Breaking uttarakhand newsपौड़ी से कोटद्वार जा रहे कार सवारों की कार सतपुली-गुमखाल के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमे एक की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए, मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने घायलों का रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

मिली जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब 9:30 बजे हुआ. सूचना मिली कि सतपुली के कुल्हाड बैंड के पास एक कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें 1 महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए कोटद्वार अस्पताल ले जाया गया. कार(वाहन संख्या – UK09D5259) में तीन लोग सवार बताए जा रहे हैं.

मृतकों के नाम

राजेश शर्मा s/o राधेश्याम शर्मा , उम्र 47 वर्ष ( घायल)
आरती शर्मा w/o श्री राजेश शर्मा, उम्र 37 वर्ष (मृत्यु)
उत्तम शर्मा s/o श्री राजेश शर्मा उम्र 17 वर्ष। (घायल)

Back to top button