highlightPauri Garhwal

वनकर्मियों की सुरक्षा पर सवाल, गश्त कर रहे वनकर्मी को टाइगर ने मार डाला

breaking uttrakhand newsकालागढ़: कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग लैंसडाउन की प्लेन रेंज में टाइगर ने वनकर्मी पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया है। वनकर्मी का शव आज सुबह बरामद किया गया। कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग लैंसडौन की प्लेन रेंज में रविवार देर शाम गश्त कर रहे फॉरेस्ट गार्ड पर टाइगर ने हमला कर दिया।

घटना के दूसरे दिन वनकर्मी का शव झाड़ियों से बरामद किया गया। इससे पहले भी कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग लैंसडाउन की प्लेन रेंज में विगत 15 जुलाई को भी गश्त पर गई टीम पर टाइगर ने हमला कर दिया था, जिसमें एक फायर वाचर की मौत हो गई थी।

Back to top button