highlightPauri Garhwal

वन विभाग पर भारी तस्कर, काॅर्बेट टाइगर रिजर्व से हो रही अंगों की तस्करी

breaking uttrakhand newsकोटद्वार: कार्बेट टाइगर रिजर्व के लैंसडौन वन प्रभाग और वाइल्ड क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की एसओजी टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। वन कर्मियों की संयुक्त टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिद्धबली के पास तिलवाढांग चैकी पर एक कार को पकड़ा। कार में एक महिला और दो पुरुष सवार को हिरासत में ले लिया। कार में तलाशी के दौरान एक थैले में गुलदार की हड्डियां, नाखून और दुर्लभ प्रजाति के वन्यजीव सिवान (शीरौं) की खाल बरामद हुई।

तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान मीनाक्षी पत्नी आशीष सिंह, राजेश पुत्र पीतांबर दोनों निवासी कुलांसू तहसील चैबट्टाखाल और टैक्सी चालक कमलेश पुत्र कुंवर सिंह राणा निवासी ग्राम गिंवाली तहसील चैबट्टाखाल बताया।

डीएफओ अखिलेश तिवारी ने बताया कि सीवान जीव दुर्लभ प्रजाति का जीव है। यह उच्च मध्य हिमालयी क्षेत्र में पाया जाता है। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।वन कर्मियों ने तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया गया है।

Back to top button