Uttarakhand : खाद्य सुरक्षा महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, नौ अधिकारियों के तबादले, लिस्ट देखें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

खाद्य सुरक्षा महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, नौ अधिकारियों के तबादले, लिस्ट देखें

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
TRANSFER

उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में खाद्य सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए खाद्य संरक्षा एंव औषधि प्रशासन विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. इस फेरबदल के तहत प्रदेशभर में तैनात अधिकारियों के बंपर तबादले किए गए हैं.

खाद्य सुरक्षा महकमे में 9 अधिकारियों के तबादले

शासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक प्रदेशभर में तैनात कुल नौ अभिहित अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. आयुक्त डॉ. आर. राजेश कुमार ने सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नए कार्यस्थलों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं.

तबादलों सूची पर डालें एक नज़र

  • पी.सी. जोशी को अल्मोड़ा से पौड़ी भेजा.
  • अमिताभ जोशी को चमोली से बागेश्वर स्थानांतरित किया.
  • ललित मोहन पांडे का तबादला बागेश्वर से उधम सिंह नगर किया.
  • प्रकाश चंद्र फुलारा अब उधम सिंह नगर से अल्मोड़ा में सेवाएं देंगे.
  • संजय कुमार को नैनीताल से हरिद्वार भेजा.
  • मनोज कुमार सिंह का स्थानांतरण रुद्रप्रयाग से चमोली किया.
  • अजब सिंह रावत अब पौड़ी से रुद्रप्रयाग में कार्यभार संभालेंगे.
  • महिमा आनंद जोशी को हरिद्वार से नैनीताल स्थानांतरित किया.
  • पवन कुमार का तबादला जसपुर (उधम सिंह नगर) से भगवानपुर (हरिद्वार) किया गया है. उन्हें भगवानपुर के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।