National

‘रंग केसरिया बताता वीरता ही कर्म है’…78th independence day पर इन खास संदेशों से भेंजे आजादी के जश्न की शुभकामना

देश में 15 अगस्त 2024 को 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर पीएम मोदी देश की शान लाल किले से देश को संबोधित करेंगे। लाल किले पर ध्वजारोहण के साथ ही पीएम मोदी देश के लिए कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं। भारत सरकार के मुताबिक इस बार स्वतंत्रता दिवस की थीम विकसित भारत@2047 होगी। इस खास मौके पर आप आजादी के जश्न की शुभकामना इन खास संदेशों के साथ भेज सकते हैं।

आजादी के जश्न की शुभकामना

78th Independence Day

कोई पंजाब से, कोई उत्तराखंड से

कोई यूपी से, कोई बंगाल से

तेरी पूजा की थाली में लाएं हैं हम

फूल हर रंग के हर डाल से

नाम कुछ भी सही पर लगन एक है

जोत से जोत दिल की जगा जाएंगे

ऐ वतन, ऐ वतन, हमको तेरी कसम

तेरी राहों में जां तक लुटा जाएंगे

78th Independence Day

रंग केसरिया बताता वीरता ही कर्म है

श्वेत रंग ये कह रहा है शांति ही धर्म है

हरे रंग के स्नेह से ये मिट्टी ही धनवान है

जय हिंद, जय भारत मां

78th Independence Day

विश्व में गूंज रही भारत के गौरव की कहानी

गर्व है हमें हमारी पहचान पर, हम सब हैं हिंदुस्तानी

78th Independence Day

गोदी में खेलते हैं इस की हजारों नदियां

गुलशन है जिन के दम से रश्क-ए-जिनां हमारा

सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा

Back to top button